
दिल्ली एनसीआर में डेंगू बड़ी बीमारी के तौर पर फैलता जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार ज्यादा बारिश और मच्छरों के अनुकूल वातावरण के चलते ये बीमारी पिछले सालों की तुलना में ज़्यादा फैली है। इस बीमारी को लेकर कई बातें लोगों के ज़ुबान पर हैं, खास तौर पर ये कि ये बीमारी जानलेवा है, ये बीमारी लोगों के छूने या साथ रहने से फैलती है, या फिर डॉक्टर इस बीमारी के वायरस के खात्मे का दावा करते हैं। न्यूज़ 24 के एक कार्यक्रम में प्रख्यात चिकित्सक और सीएल्प ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जी.सी. वैष्णव ने दिए इन सभी बातों के जवाब।