देश में और खास तौर पर दिल्ली एनसीआर जैसे महानगरों में आम लोगों की बिगड़ती दिनचर्या और अनियमित खान पान की वजह से हृदय से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां बढ़ रही हैं। आधुनिक चिकित्सा में इनमें से कई बीमारियों का ईलाज है लेकिन हृदय से संबंधित कई ऐसी बीमारियां हैं जो ईलाज का मौका भी नहीं देती।
सीएल्प ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स किसी भी बीमारी के ईलाज के लिए आपकी सेवा में सदैव तत्पर है लेकिन हमारा मानना है कि आपका हृदय स्वस्थ रहे इसके लिए आपको नियमित व्यायाम जरूरी है। सुबह सुबह की छोटी सैर भी आपके हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकती है।
विश्व हृदय दिवस पर सीएल्प चिकित्सा एनएमसी अस्पताल एक इसी तरह की पहल लेकर आया है। दिनांक 29 सितंबर 2015, मंगलवार के दिन सुबह 8 बजे नोएडा के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, सेक्टर 30 से चिकित्सा एनएमसी अस्पताल सेक्टर 30 तक एक पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इस मार्च में कई स्कूलों के बच्चे सहित नोएडा के आम लोग भी शिरकत करेंगे।