सीएल्प चिकित्सा
एनएमसी अस्पताल पहुंचने पर बच्चों और नागरिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया
गया। साथ ही सीनियर हार्ट विशेषज्ञों ने बच्चों को न केवल अपने आपको खेलकूद और
व्यायाम में व्यस्त रखने की सलाह दी साथ ही उन्हें अपने माता-पिता को भी स्वास्थ्य
के प्रति जागरुक करने की जिम्मेदारी दी।
इस आयोजन की अगुवाई
कर रहे सीएल्प ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के सीएमडी डॉक्टर जी सी वैष्णव बताया कि लोग अपनी
जीवन शैली में 5 च का खयाल रखकर अपने दिल को चुस्त दुरुस्त बनाए रख सकते हैं। ये 5
च हैं चीनी चिकनाई और चिंता छोड़े, चैन की नींद सोएं और चलना शुरू करें।
इस आयोजन में सीएल्प
ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीएमडी डॉ जी सी वैष्णव, एमडी डॉ के सी नैथानी, सीईओ डॉ
सुधीर शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर वंदना गर्ग के साथ वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट
डॉ अजय शर्मा, डॉ संजय शर्मा, डॉ अशोक गुप्ता के अलावा नोएडा आरडब्लूए के अध्यक्ष
एनपी सिंह और आरडब्लूए सेक्टर 30 के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा के सहित कई
नागरिकों ने शिरकत की।